मुहम्मदाबाद गोहना: तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जताया विरोध, न्यायिक कार्य में व्यवधान का लगाया आरोप


करहाँ, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ): तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन मुहम्मदाबाद गोहना ने तहसीलदार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए आज एक आपत्ति पत्र जारी किया है। एसोसिएशन ने कहा कि तहसीलदार द्वारा लगातार अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और सभी पत्रावलियों को बिना सुनवाई के सीधे वादकारियों के घर पहुंचाया जा रहा है।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि तहसीलदार सीधे वादकारियों से धन उगाही कर रहे हैं और बिना सुनवाई पत्रावलियों में आदेश पारित कर रहे हैं। इसके अलावा पत्रावलियों का सही ढंग से अनुपालन नहीं किया जा रहा और संघ के सदस्यों को बार-बार धमकाया जा रहा है।

बार एसोसिएशन के मुताबिक 4 सितंबर 2025 को तहसीलदार ने  बड़ी तादाद में कोतवाल मय सहायक को बुलाकर अधिवक्ताओं को डराने का प्रयास किया, जिससे सभी अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश उत्पन्न हुआ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें