घोसी में पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप — शराब दुकान के पीछे अवैध कैंटीन का भंडाफोड़, कई गिरफ्तार , आधा दर्जन से अधिक वाहनों का चालान


कोतवाली प्रभारी की अगुवाई में चला सघन चेकिंग अभियान, सूचना पर की गई बड़ी कार्रवाई

घोसी, मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने मझवारा रोड स्थित देशी शराब दुकान के पीछे गुप्त रूप से संचालित एक अवैध कैंटीन का पर्दाफाश कर दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह को गश्त के दौरान शराब दुकान पर अनावश्यक भीड़ दिखाई दी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर जांच की। पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे। शक के आधार पर जब दुकान के पीछे देखा गया, तो एक अवैध कैंटीन में खुलेआम शराब पीते हुए कई व्यक्ति मिले।

संचालक के पास कैंटीन संचालन संबंधी कोई वैध अनुमति-पत्र या नक्शा नहीं था, जिसे लेकर पुलिस ने उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया।कैंटीन में शराब सेवन कर रहे कई लोगों से पूछताछ की गई और उन्हें हिरासत में लिया गया।

इस कार्रवाई के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दर्जनों लोग मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूम रही तीन सवारी वाली मोटरसाइकिलों को रोका और जांच की, जिनमें नियमों के उल्लंघन पर आधा दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया।

पुलिस का सख्त संदेश

प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि “किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध शराब, सट्टा, जुआ या किसी भी गैरकानूनी कारोबार के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।”

पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक सूरज सिंह, अवनीश यादव, धर्मपाल भारती, जितेन्द्र यादव, अनिल चौधरी सहित पुलिस की टीम मौजूद रही, जिन्होंने संचालन को कुशलता से अंजाम दिया।

यह कार्रवाई घोसी क्षेत्र में अवैध धंधों पर पुलिस की सख्त निगरानी और शून्य सहिष्णुता नीति का जीता-जागता उदाहरण है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और ऐसे अभियान जारी रखने की मांग की है।

Edited by Umashankar

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें