देवली गाजीपुर। गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट के सौजन्य से आज राकेश तिवारी के आवास पर हर साल की भांति इस साल भी सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत शीत ऋतु के दौरान कम्बल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंद, असहाय एवं गरीब लोगों को राहत प्रदान करना था, ताकि वे ठंड से सुरक्षित रह सकें। कार्यक्रम का आयोजन आवास पर किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक राकेश तिवारी ने कहा कि उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। ट्रस्ट के सदस्यों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने मिलकर व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किया तथा यह सुनिश्चित किया कि कम्बल सही एवं वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुँचे।
कम्बल वितरण के दौरान बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों एवं दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी गई। कम्बल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर संतोष और खुशी स्पष्ट दिखाई दी।
प्राचार्या सुधा त्रिपाठी ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों को ठंड से राहत देने में सहायक सिद्ध होता है बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को भी प्रोत्साहित करने वाला रहा। ट्रस्ट का यह प्रयास सामाजिक एकता और मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। भविष्य में भी ट्रस्ट द्वारा ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। इस मौके पर शिवम त्रिपाठी, आराधना त्रिपाठी, रैना मिश्रा,प्रभाकर पांडे, हीरामणि चौहान,मिथिलेश तिवारी, रामप्रकाश यादव, अखिलानंद तिवारी, योगेश यादव,सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
