आकाशीय बिजली गिरने से नलकूप पर लगे ट्रांसफार्मर जले


गाजीपुर: भांवरकोल क्षेत्र में तेज गर्जन व तड़तड़ाहट के साथ ग्राम पंचायत बदौली में वज्रपात होने से राधेश्याम कुशवाहा एवं जनार्दन प्रसाद के नलकूप पर लगे 25-25 केवीए के दो विद्युत ट्रांसफार्मर जल गए। इसके अलावा जंगली कुशवाहा की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। नलकूप पर लगे इन दोनों ही ट्रांसफार्मरों से लगभग 20 – 25 परिवारों के घरेलू उपयोग के लिए भी विद्युत आपूर्ति की जाती है ट्रांसफार्मर जल जाने से इन घरों में भी विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। अचानक बिजली गिरने से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से नंदलाल कुशवाहा, जय नारायण कुशवाहा सहित कई लोगों के घरों में लगे इनवर्टर व विद्युत संचालित उपकरण भी जल गए। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मरों के फूंक जाने के कारण जनार्दन कुशवाहा, पलीता राजभर, जनार्दन कुशवाहा तथा सियाराम कुशवाहा सहित अन्य किसानों की डाली गई धान की नर्सरी की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है। इन किसानों ने कहा कि यदि विभाग द्वारा फूंके हुए ट्रांसफार्मरों को बदलकर विद्युत आपूर्ति शीघ्र बहाल नहीं की जाती तो उनकी धान की नर्सरी को जिलाना भी मुश्किल हो जाएगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें