गन्ने के खेत में नीलगाय काटने का आरोप, मुकदमा दर्ज


– तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
– वादिनी ने आरोपी पर मांस बिक्री का आरोप लगाया

लोक अधिकार

तमकुहीराज कुशीनगर । तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल घोरठ में गन्ने के खेत में नीलगाय काटने और उसके मांस की बिक्री का मामला सामने आया है। गांव की सकीना खातून पत्नी कलीमुल्लाह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही लड्डन पुत्र शाकिर अंसारी ने अपने गन्ने के खेत में नीलगाय काटी और उसका मांस बेचने का प्रयास किया।
महिला की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी लड्डन और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 352, 351(3) भारतीय दंड संहिता और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी प्रिंस कुमार ने बताया कि आरोपी लड्डन मौके से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें