नालों का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों को जलभराव से मिलेगी राहत 


सेवराई।तहसील क्षेत्र के नौली गांव में लंबे समय से चली आ रही जल निकासी की समस्या का समाधान हो गया है। ग्राम प्रधान की पहल पर नालों का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों को जलभराव से राहत मिली है। इससे गांव में स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद है।

बरसात के दिनों में गांव की गलियों में पानी भर जाने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी होती थी। लंबे समय तक पानी जमा रहने से मच्छरों और अन्य कीटों की संख्या बढ़ जाती थी, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित बीमारियों का खतरा बना रहता था। इस गंभीर समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान ने तत्काल कार्रवाई की। नालों के निर्माण और सफाई का कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इन नालों के बनने से बरसात का पानी आसानी से निकल सकेगा और गलियों में जलभराव नहीं होगा।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की है।

राधेश्याम बिन्द, मुस्ताक अंसारी, राजेश राम और भरत लाल प्रजापति ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमशेद राईनी के प्रयासों की प्रशंसा की।

राधेश्याम बिन्द ने कहा, “यह काम हमारे लिए बड़ी राहत है, अब महीनों से जमे पानी से बीमार होने का डर नहीं रहेगा।” मुस्ताक अंसारी ने इसे ग्राम प्रधान द्वारा उठाया गया एक साहसिक कदम बताया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमशेद राईनी ने आश्वासन दिया कि कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे भविष्य में किसी भी मौसम में पानी निकासी की समस्या नहीं रहेगी। यह पहल गांव के विकास और स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें