कुशीनगर । विशुनपुरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मिठहा माफी निवासी निवर्तमान भाजपा मंडल महामंत्री विश्वजीत राय ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर गांव के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में लगे तीन इंडिया मार्का हैंडपम्पों को तत्काल दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
श्री राय ने जिलाधिकारी को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि ये हैंडपम्प विगत पांच माह से खराब पड़े हैं, जिससे विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के दिनों में बच्चों को स्वच्छ पेयजल न मिल पाना गंभीर समस्या है और इससे उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। पानी की अनुपलब्धता के कारण विद्यालय की दैनिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर हैंडपम्पों की मरम्मत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी का यह निर्णय सुनकर ग्रामीणों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली और उम्मीद जताई कि शीघ्र ही बच्चों को विद्यालय परिसर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।