भाजपा बूथ अध्यक्ष का ठेला विशेष समुदाय का मनबढ़ युवक ने नहर में फेंका, कार्रवाई की मांग


कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में मनबढ़ तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे आम आदमी की रोज़ी-रोटी पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे। रविवार की रात ढोलहा गांव निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष पिंटू गुप्ता का फल बेचने वाला ठेला मनबढ़ ने नहर में फेंक दिया।

पीड़ित पिंटू गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह गांव के नहर चौराहे पर फल का ठेला लगाकर जीवन-यापन करते हैं। साथ ही भाजपा के पदाधिकारी होने के कारण वह अपने ठेले पर पार्टी का झंडा भी लगाते हैं और सोशल मीडिया पर पार्टी से जुड़ी पोस्ट करते रहते हैं। इसी बात से एक समुदाय विशेष का युवक विरोध करता था। रविवार को बिक्री के बाद ठेला हमेशा की तरह चौराहे पर खड़ा कर घर चले गए। सोमवार सुबह पहुंचे तो ठेला गायब मिला।

आसपास के दुकानदारों ने बताया कि रात में मनबढ़ युवक ने ठेला नहर में फेंक दिया था। काफी मशक्कत के बाद ठेला बाहर निकाला गया, लेकिन पानी में डूबने से वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अब काम लायक नहीं बचा। पीड़ित का कहना है कि इसके पहले भी उनके घर से मोबाइल चोरी की घटना हो चुकी है।

घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। आरोपित की तलाश की जा रही है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें