करीमुद्दीनपुर ट्रेन पकड़ने जा रहे युवक की ट्रेलर से कुचलकर मौत,पिता गंभीर रूप से घायल नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहा मोड़ पर ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति के गंभीर रूप घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि एक बाइक से पिता पुत्र करीमुद्दीनपुर स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे तभी दुबिहा मोड के पास एक ट्रेलर कि चपेट में आगये जिससे मुन्ना गुप्ता उर्फ उपेंद्र गुप्ता (32) पुत्र विजय बहादुर गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता विजय बहादुर गुप्ता (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग ने तत्परता दिखाते हुए शव को परिजनों के आने से पहले ही गाजीपुर भेज दिया। घायल पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। नाराज ग्रामीणों ने गाजीपुर बलिया मार्ग को जाम कर दिया है । मोहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने जुटे हुए हैं जिससे आवागमन बाधित न हो।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें