गाजीपुर: सेवराई में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा रात्रि मे की जा रही थी। इसी क्रम में थाना प्रभारी गहमर व थाना प्रभारी जमानिया मय टीम भदौरा तिराहे पर खड़े होकर विगत दिनों पहले चोरी की घटनाओं मे बातचीत कर रहे थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि प्राथमिक विद्यालय शेरपुर के पास कुछ अपराधी इकट्ठा हुए है जिनके पास अवैध असलहा होने कि सम्भावना है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिना समय गंवाए शेरपुर मोड़ के पास सामने से खुद को घिरा देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से देशी तमंचे से 1 राउंड फायर किया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरछार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। पांच अन्य बदमाशों को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक बदमाश अंधेरा का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा।घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेजा गया।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो अदद देशी तमंचा एक अदद 315 बोर खोखा,दो अदद जिंदा 315 बोर कारतूस एवं दो अदद मोटरसाइकिल, दो अदद मोबाइल,और एक लैपटॉप बरामद किया। लेने बाद पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुठभेड़ में घायल अभियुक्त अमन कुमार राम पुत्र मखंचू निवासी बिश्रामपुर थाना करंडा जनपद गाजीपुर (घायल अभियुक्त),
विशाल कुमार पुत्र अर्जुन राम ग्राम सुजानीपुर थाना शादियाबाद जनपद गाज़ीपुर,उज्जवल तिवारी पुत्र विजय शंकर तिवारी ग्राम दशवंतपुर थाना नगसर हॉल्ट गाजीपुर,
सुजीत यादव पुत्र सियाराम यादव ग्राम खुदरा पथरा थाना गहमर गाजीपुर,
गोलू उर्फ़ गौरव पुत्र राम चन्दर राम ग्राम बरहपुर थाना नंदगंज गाज़ीपुर ,
टिंकू कुमार पुत्र राजकुमार ग्राम कंचनपुर फुल्ली थाना दिलदारनगर गाजीपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
गिरफ्तार /घायल अभियुक्तों का अपराधिक अपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 179/25धारा 109(1),3(5) BNS एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गहमर जनपद गाज़ीपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गहमर मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर, प्रभारी निरीक्षक जमानियां मय हमराह थाना जमानियां जनपद गाजीपुर शामिल रहे।