हुए भीषण चोरी के मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली,कई संदिग्धों से कर रही है पूछताछ


सेवराई।गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई सतरामगंज बाजार में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। किराना व्यापारी गोविंद कुमार जायसवाल के घर और दुकान से चोरों ने 20.85 लाख रुपये नकद और 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए, घटना रविवार रात की है। व्यापारी गोविंद जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल रक्षाबंधन के दिन अपने परिवार के साथ देवघर (झारखंड) में बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए गए थे। उन्होंने शाम को घर और दुकान में ताला लगाया था, सोमवार सुबह सात बजे जब वह वापस लौटे, तो घर और दुकान के ताले सही थे। चोर छत के पीछे से चढ़कर और छत पर लगी जाली तोड़कर अंदर घुसे थे। उन्होंने सारा सामान बिखेर दिया और कीमती सामान लेकर फरार हो गए, आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार के मुख्य चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। थाना निरीक्षक शैलेश मिश्रा ने एक सप्ताह में चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ। प्रशासन कई संदिग्धों से पूछताछ कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें