शहीद स्मारक इण्टर कालेज में काकोरी ट्रेन ऐक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन 


बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, छात्रों को बताई गई काकोरी ट्रेन ऐक्शन की शौर्यगाथा

गाजीपुर: नंदगंज शुक्रवार को शहीद स्मारक इण्टर कालेज में शासन के निर्देश पर आज शुक्रवार को‌ काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताव्दी समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य उदय राज ने किया।

आयोजित इस काकोरी ट्रेन एक्शन शताव्दी समारोह के दौरान विद्यालयों में विभिन्न तरह के चित्रकला, वाद-विवाद, निबंध आदि तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों/अध्यापकों ने भव्य प्रभात फेरी भी निकाली जो विद्यालयों से गांव, कब्बे प्रमुख मार्गों से होकर पुन:विद्यालय परिसर आकर समाप्त हुई।

इस प्रभात फेरी में भाग लेने वाले छात्रों ने देशभक्ति के गीत गाए और हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिस पर लेकर देशभक्ति आदि तरह के नारे लिखे हुए थे। इस दौरान पूरे मार्ग देशभक्ति की आवाज गूंज बिखेरती रही।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य उदयराज ने कहा कि काकोरी ट्रेन ऐक्शन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। हमें इस गौरवशाली इतिहास को सदैव स्मरण करना चाहिए और आने वाली पीढ़ियों को इसके बारे में बताकर जागरूक करना चाहिए।

काकोरी ट्रेन ऐक्शन से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि काकोरी कांड हमें अपने देश के प्रति कर्तव्य और बलिदान का पाठ पढ़ाता है। ऐसे आयोजनों से हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है और वे अपने देश की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।

प्रभात फेरी के बाद विद्यालयों में एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्मतुत किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस आयोजन ने काकोरी ट्रेन ऐक्शन की शौर्यगाथा को जीवंत कर दिया और उपस्थित सभी लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना का संचार किया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विरेन्द्र नाथ राम,सतेन्द्र सिंह,गौरव प्रताप सिंह,गिरीश चौबे,मुन्नू राम,मंगला सिंह यादव,धर्मेन्द्र यादव,कमलेश निरंकारी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें