अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत,शव को लिया कब्जे में


गाजीपुर: सेवराई के पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना सामने आई है। प्लेटफॉर्म संख्या तीन के पश्चिमी छोर पर सायर माता मंदिर के पास अप लाइन में एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। दिलदारनगर जीआरपी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।चौकी प्रभारी जैदान सिंह ने बताया कि मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को रेल पटरी से हटाया और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया है। घटना के बाद स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस अब आसपास के थानों से संपर्क कर रही है और गायब व्यक्तियों के बारे में मिली सूचनाओं के आधार पर मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें