– जनसमस्याओं का समाधान ही प्रशासन की असली जिम्मेदारी है – प्रवीण मिश्र, जिलाधिकारी
– जन समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है – अशोक कुमार सिंह
घोसी,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में तहसील घोसी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 113 जन समस्याएं प्रस्तुत की गईं। हालांकि, इनमें से केवल 2 मामलों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग से सर्वाधिक 82 मामले दर्ज हुए, जबकि पुलिस विभाग से 9, विद्युत विभाग से 9, विकास विभाग से 5, नगर पंचायत से 4, आपूर्ति विभाग से 1 और अन्य विभागों से कुल 6 मामले प्रस्तुत किए गए।
संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान ही प्रशासन की असली जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लें और समयबद्ध ढंग से उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जन समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या टालमटोल रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने कहा कि जनता की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था की मजबूती और समस्याओं का त्वरित समाधान पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि हर थाने को निर्देशित किया गया है कि जन शिकायतों को संवेदनशीलता से लिया जाए और उनमें निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) सत्यप्रकाश, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, घोसी कोतवाली प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह, दोहरीघाट थाना प्रभारी राजकुमार सिंह, अवर अभियंता सतीश सिंह, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, कानूनगो मतीन खान, पारसनाथ पासी, अगस्त राम, राजेश राम, लेखपाल सुधाकर प्रसाद, अरविंद पाण्डेय, विवेक सिंह, आशीष यादव, राम आशीष सिंह, आशीष वर्मा, अमित सिंह, शेषनाथ चौहान, सौरभ राय, जयप्रकाश यादव, कमलेश यादव, सुजीत शर्मा, एसडीएम के पेशकार आशुतोष, स्टेनो विपिन सहित जिले के तमाम आला अधिकारी समाधान दिवस में मौजूद रहे।
Edited by Umashankar
