बालेन्दु भूषण पांडेय ने नीट में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का बढ़ाया मान


गाजीपुर: भांवरकोल क्षेत्र के राजेश्वर महादेव डिग्री कॉलेज अराजी बुढ़ैला उर्फ पांडेय का पूरा, अमरुपुर के प्रबंध निदेशक रामजी पांडेय का पुत्र बालेन्दु भूषण पांडेय ने नीट की परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर न केवल अपने परिवार बल्कि क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बालेन्दु भूषण पांडेय को नीट परीक्षा में 99.0910766 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। बालेन्दु भूषण पांडेय शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि वाला छात्र रहा है। बालेंदु भूषण की स्कूली शिक्षा गाजीपुर के शाहफैज स्कूल से प्रारंभ हुई। बालेन्दु भूषण की मां छाया पांडेय ने गाजीपुर रहकर बालेन्दु भूषण की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान किया। बालेंदु भूषण ने हाईस्कूल 2023 की परीक्षा 95.16 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 96.4प्रतिशत अंक प्राप्त कर सम्मान सहित सफलता प्राप्त की। वाराणसी के जेआरएस कोचिंग संस्थान में हुए टेस्ट में प्रथम स्थान लाने के कारण इस बच्चे को संस्थान ने निशुल्क शिक्षा प्रदान की इतना ही नहीं वाराणसी के सनबीम इंग्लिश स्कूल लंका में भी योग्यता के बल पर शुल्क मुक्ति का अवसर भी किया। बालेंदु भूषण ने नीट के साथ साथ जेईई मेंस में भी सफलता प्राप्त की। चिकित्सा क्षेत्र में रुचि होने के कारण बालेंदु भूषण ने जेईई मेंस को छोड़कर नीट को ही पसंद किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें