अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर,दो घायल


गाजीपुर: गहमर कोतवाली क्षेत्र के देवल दिलदारनगर मुख्य मार्ग पर कैंथी गांव के समीप अनियंत्रित स्कार्पियो ने एक बाइक को टक्कर मार दिया। घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास मौजूद लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य भदौरा में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

जानकारी अनुसार बक्सर बिहार प्रांत के फोन पर गांव निवासी मनोज कुमार सिंह पुत्र हृदय नारायण सिंह 38 वर्ष एवं नवनीत सिंह पुत्र हृदय नारायण सिंह अपने मोटरसाइकिल से दिलदारनगर से दवा लेकर अपने घर सोनपा बिहार को जा रहे थे यह अभी कैथी पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए।आस पास के लोगों ने 112 को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भेजवाया। मौके पर पहुंची सेवराई चौकी पुलिस ने बाइक को चौकी ले गई। चिकित्सक डॉ अंगद यादव ने बताया की दोनो घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि कैथी पुलिया के समीप मुख्य सड़क पर दोनों साइड नहर पर डिवाइडर ना होने के कारण दुर्घटना हो रही है। लोगो ने बताया कि अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें