गाजीपुर:सेवराई तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर थाना अंतर्गत जगदीशपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान जयमाल के वक्त डीजे पर डांस करने को लेकर घरातियों और बारातियों में विवाद हो गया। इस विवाद में दूल्हे के पिता ब्रिगेडियर राम ने हस्तक्षेप किया, लेकिन घरातियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब दूल्हा राकेश अपने पिता को बचाने गया, तो पप्पू नाम के एक युवक ने देसी तमंचे की बट से उसके सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में दूल्हा और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज और मौत
दोनों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दूल्हे राकेश (25) की मौत हो गई। दूल्हे के पिता का अभी भी इलाज चल रहा है।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से एक आरोपी पप्पू को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
दुल्हन और परिवार की मांग
दुल्हन राजकुमारी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें सजा दिलाई जाए। दुल्हन के पिता राजेंद्र ने भी प्रशासन से मदद की अपील की है, क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए खेत गिरवी रखकर और कर्ज लेकर पैसे जुटाए थे। अब उनकी बेटी की शादी नहीं हो पाई है और उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।
परिवार की स्थिति
दूल्हे का परिवार
– दूल्हे का भाई नितेश यूपी पुलिस में सिपाही है।
– दूल्हे की बहन अंजली बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है।
दुल्हन का परिवार
– दुल्हन राजकुमारी की बड़ी बहन की तीन साल पहले शादी हो चुकी है।
– दुल्हन की छोटी बहन हाईस्कूल में पढ़ रही है।
