10 वर्ष पुराना आवासीय पट्टा पर मिला कब्जा


तारकेश्वर शाही लोक अधिकार

तमकुही राज कुशीनगर। तमकुहीराज के एसडीएम ऋषभ पुण्डीर ने बभनौली गांव में पांच परिवारों को 10 साल पुराने आवासीय पट्टे की जमीन का कब्जा दिलाया है। इस जमीन पर गांव के कुछ लोगों का वर्षो से अवैध कब्जा था। पांच परिवार कब्जा नहीं मिलने की स्थिति वर्षों से बिना आवास के रहने को मजबूर थे। अवैध कब्जा हटने के बाद गरीब परिवार के लोगो के चेहरे पर खुशी साफ झलक देखी जा सकती थी। बभनौली निवासी गयासुद्दीन, छांगुर, गुलबसर, गौरीशंकर और ऐनुद्दीन को 10 साल पहले आवासीय पट्टे मिले थे,लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इस जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। पट्टाधारकों के कहने पर भी वे जमीन खाली नहीं कर रहे थे। इस विवाद की वजह से पट्टाधारकों को जमीन नहीं मिल पा रही थी। पट्टा धारक वर्षो से जिले से लेकर तहसील तक चक्कर लगाते लगाए तक गए थे परन्तु उनको न्याय नहीं मिल पा रहा था।गांव के प्रधान संजय राय ने पट्टाधारकों की समस्या एसडीएम तक पहुंचाई। एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल से जानकारी ली। मंगलवार दोपहर ढाई बजे वे राजस्वकर्मियों की टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने जमीन का सीमांकन कराया और पट्टाधारकों को कब्जा दिलाया। पट्टाधारकों का कहना है कि वे पिछले 10 साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। तमकुही राज एसडीएम ऋषभ पुण्डीर ने उनकी समस्या सुनी और न्याय दिलाया और कहा कि तहसील क्षेत्र में किसी को कोई समस्या हो तो वह सुबह 10 बजे से 12.30 बजे बिना किसी सिफारिश के मुझसे सीधे मिलकर अपनी बात कह सकता है। प्रशासन हर स्तर पर लोगों का सहयोग करने को तत्पर है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें