कुशीनगर।आज ग्राम सभा सिरसिया दीक्षित में गांव के युवा बच्चों की सजगता और सेवा भाव का एक रूप दिखा देखने को मिला, जिसमें गांव के PWD रोड पर एक कार से एक कुत्ते को ठोकर लग जाने से कुत्ता काफी बुरी तरह जख्मी हो गया । गांव के ही युवा नवनीत दीक्षित के द्वारा 1962 पर कॉल कर पशु चिकित्सक डॉ रविंद्र कुमार यादव को बुलाया गया और इस कुत्ते का इलाज कराया गया । इस पुनीत कार्य में किसान इंटर कालेज पिपरा बाजार के प्रधानाचार्य अश्वनी पांडे, डॉ जनमेजय दीक्षित, कृष्ण प्रकाश दीक्षित, एडवोकेट दुर्गेश दीक्षित, कृतेश दीक्षित , कान्हा, देवांश उपस्थित रहे ।


