कुशीनगर । इंडियन बैंक द्वारा जारी पत्र के आधार पर न्यायालय अपर जिलाधिकारी (विवि/राजस्व) कुशीनगर के आदेश पर क्षेत्र के नौरंगिया के नौका टोला में विवादित परिसंपत्ति पर पुनर्प्राप्ति एवं प्रबंध नियंत्रण अधिनियम 2002 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की गई।इंडियन बैंक द्वारा ली गई कर्ज को चुकता न करने पर भूमि को बैंक द्वारा कब्जे में लिया गया। बैंक की तरफ से शाखा प्रबन्धक अमरनाथ तिवारी तथा रिकवरी टीम के सुनील कुमार शाही तथा इस संबंध में तहसीलदार पडरौना राजेश कुमार भारती के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।गठित टीम में लेखपाल उत्कर्ष चौबे, उस्मान गनी, पंकज साहा, अन्नत सिंह और संजय पाल के साथ राजस्व निरीक्षक राधेश्याम प्रसाद को जिम्मेदारी दी गई है।आदेश के अनुसार यह टीम 16 सितम्बर 2025 को मौके पर उपस्थित होकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की तथा अपनी सुपुर्द आख्या फोटोग्राफ्स सहित अपर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की।तहसीलदार पडरौना ने निर्देश के अनुसार मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस बल (महिला/पुरुष) के साथ उपस्थित होकर शांति व्यवस्था बनाए रखे। यह कार्रवाई बैंक द्वारा लिए गए कर्ज की अदायगी न करने पर की गई।