ट्रक को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस जांच में जुटी


कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सेखुई निवासी प्रमोद गिरी और बरगदवा, महराजगंज निवासी जितेंद्र गिरी के बीच ट्रक को लेकर विवाद का मामला सामने आया है।

प्रमोद गिरी का आरोप है किu p 56
ए2555 नम्बर के स्कार्पिओ से ग्राहक बनकर आए चार लोगों में से दो लोग उनके ट्रक को लेकर फरार हो गए। जबकि बाकी दो को उन्होंने स्कार्पिओ सहित पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।साथ ही प्रमोद का कहना है कि उन्होंने ट्रक खरीदने हेतु 7.5 लाख रुपये जितेंद्र को दिए थे जबकि जितेंद्र ने अपने नाम से ट्रक ले लिया।

वहीं ट्रक लेकर जाने वाले जितेंद्र गिरी का कहना है कि ट्रक उनके नाम से है और प्रमोद ड्राइवर के तौर पर उसे चलाते थे। आपसी समझौते के तहत प्रमोद को ट्रक चलाकर उसकी किस्त जमा करनी थी, लेकिन पिछले तीन महीनों से उन्होंने किस्त नहीं भरी। बैंक ने उनके खाते से पैसा काट लिया, जिससे उन्हें आर्थिक क्षति हुई। ऐसे में वह अपनी गाड़ी वापस ले आए हैं।

इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीघ्र ही निस्तारण कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें