
कुशीनगर । स्पेशल टाक्स फोर्स ने कोतवाली गोरखपुर क्षेत्र के गोरखनाथ ओवर ब्रिज के समीप से चार पहिया वाहन से तस्करी हेतु ले जाये जा रहे 6.5किग्रा मादक पदार्थ अफीम की कीमत लगभग 32.5लाख रुपये साथ एक महिला व एक पुरुष अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।
एसटीएफ को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह की एक महिला बिहार के नरकटियागंज से मादक पदार्थ लेकर गोरखपुर पहुचने वाली है।तत्काल हरकत में आए एसटीएफ निरीक्षक दीपक कुमार सिंह,रिजवान खान,उ0नि0 सत्यप्रकाश सिंह,मु0आ0 समसेर सिंह,भूपेंद्र सिंह,सुनील राय,आ0 अंकित पाण्डेय,अंकित सिंह गोरखपुर कोतवाली के उ0नि0 उमेश सिंह,बिनय सिंह,अभिलाष तिवारी,गौरव सिंह व नसरुद्दीन के साथ उक्त स्थान पर पहुच घेराबन्दी कर उक्त तस्करों को 6.5किग्रा अफीम और एक चारपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया साथ ही उक्त तस्करों के पास से दो फोन,एक आधार कार्ड व एक डीएल भी बरामद किया।पुलिस की पूछताछ में महिला तस्कर ने अपना नाम खुशवु उर्फ खुशी पत्नी राजू साव निवासी नियामतपुर आसनसोन वर्धमान प0 बंगाल व पुरुष तस्कर ने अपना नाम पवन सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी खगाई नागा थाना बहेड़ी बरेली वताया साथ ही उक्त दोनों ने यह भी बताया कि उनका सरगना कोई और है और वे सब बिहार तथा झारखण्ड के जंगलों से कम दाम पर मादक पदार्थो को खरीद देश के विभिन्न प्रान्तों में अधिक दामो में बेचते है।