घोसी, मऊ। घोसी तहसील क्षेत्र के कटिहारी गांव में दीपावली के दिन हुए खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल शिवलाल शर्मा की इलाज के दौरान बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम घोसी अशोक कुमार सिंह ने मृतक के घर पहुंचकर परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को सभी संभव सरकारी योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ दिलाया जाएगा। साथ ही प्रशासन की ओर से हर प्रकार की सहायता और सुरक्षा का भरोसा दिया गया।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक मोतीलाल पटेल समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात रहा ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
