शेरपुर पी एच सी पर डॉक्टर निरंतर नदारद, शिकायती पत्र लेकर स्वास्थ मंत्री से मिले धनंजय राय, जल्द होगी कारवाई


गाजीपुर: मुहम्मदाबाद के शेरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विगत कई माह से डॉक्टर और फार्मासिस्ट की लगातार अनुपस्थिति से झूज रहा है।जिससे मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञातव्य हो कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग 50 हजार की आबादी निर्भर है। दो बेड वाले इस स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त डॉक्टर अशोक सिंह लगातार छुटी पर चल रहे हैं। स्टाफ नर्स रेनू के अनुसार, डॉक्टर और फार्मासिस्ट की वापसी की कोई निश्चित तिथि नहीं है, केंद्र केवल एक स्टाफ नर्स और एक वार्डबॉय के सहारे चल रहा है। स्टाफ नर्स भी हाल ही में ज्वाइन की हैं। चिकित्सा स्टाफ की कमी से आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों द्वारा लगातार मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी शिकायती पत्र दिया गया था किन्तु कोई कारवाई नही हुई थी।

ग्रामीण बेहाल हैं इन्ही सब परेशानियों को देखते हुए शेरपुर निवासी समाजसेवी धनंजय राय एवं त्रयम्बक नाथ राय हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री से शिकायती पत्र लेकर मिले।स्वास्थ्य मंत्री ने समस्या को गंभीरता से सुना और जिलाधिकारी गाज़ीपुर को इस मामले के त्वरित निस्तारण हेतु तत्काल निर्देशित किया है, धनंजय राय द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया है इस बात की चर्चा से ग्रामीणों को आस जगी है कि जल्दी से जल्दी कारवाई हो और किसी नियमित डॉक्टर की उपस्थिति हो जिससे मरीजों को गाँव पर ही समुचित इलाज मिल सके, अब देखना ये है कि स्वास्थ मंत्री के निर्देशों एवम् प्रयासों का कब तब क्रियांवयन हो पाता है? और कब तक ग्रामीणों को राहत मिल पाती है?

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें