कुशीनगर । नेबुआ नौरंगियाथाना क्षेत्र के ग्रामसभा बसंतपुर के टोला सिरसिया खुर्द में शनिवार दोपहर लगभग दो बजे सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई।इस हृदयविदारक घटना से जहाँ प्रिजनक में मातम छाया हुआ है वही पूरा गाँव
शोकाकुल है।
जानकारी के अनुसार, सिरसिया खुर्द के जगन्नाथ टोला निवासी रामप्रवेश यादव (18 वर्ष) पुत्र दिनेश यादव दोपहर में अपने घर पर सो रहे थे। इसी दौरान अचानक घर में घुसे सांप ने उन्हें काट लिया। जब तक परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तब तक हालत बिगड़ चुकी थी। आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ चिकित्सकों ने रामप्रवेश को मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक युवक का शव घर लेकर पहुचे परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के बजाय अंधविश्वास के चलते झाड़-फूंक करा रहे हैं।घटना की सूचना पर कोटवा निवासी सर्पमित्र हरेंद्र कुशवाहा मौके पर पहुँचे और घर से दो कोबरा सांप को सुरक्षित निकाल कर जंगल में छोड़वाया।