अंबिकापुर, सरगुजा।
छत्तीसगढ़ में छात्र राजनीति को नई दिशा देने के उद्देश्य से एनएसयूआई ने सरगुजा जिले की जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस क्रम में अंबिकापुर ब्लॉक अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी युवा नेता ऋषिकेश मिश्र को सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति एनएसयूआई छत्तीसगढ़ प्रभारी आकाश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव की सहमति से की गई है।
ऋषिकेश मिश्र की छवि एक जुझारू, कर्मठ एवं छात्र हितों के लिए हमेशा आवाज उठाने वाले नेता के रूप में रही है। छात्र वर्ग के बीच उनकी लोकप्रियता, मेहनत और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। उनकी नियुक्ति की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर भर के युवाओं में उत्साह का माहौल है और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
संगठन को मिलेगी नई दिशा
ऋषिकेश मिश्र ने अपनी नियुक्ति पर आभार जताते हुए कहा कि वे संगठन के उद्देश्यों को सर्वोपरि रखते हुए छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता देंगे। उनका लक्ष्य छात्र हितों की रक्षा करना, शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए संघर्ष करना और युवाओं को संगठन से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना रहेगा। उन्होंने कहा, “यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं संगठन के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।”
वरिष्ठ नेताओं ने दी शुभकामनाएं
प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने कहा कि संगठन को ऋषिकेश जैसे ऊर्जावान और प्रतिबद्ध कार्यकर्ता की जरूरत थी। उनकी नियुक्ति से अंबिकापुर में एनएसयूआई को मजबूती मिलेगी और छात्र हितों की आवाज और प्रभावशाली ढंग से उठाई जा सकेगी।
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि ऋषिकेश संगठन की जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे।
बधाइयों का लगा तांता
ऋषिकेश मिश्र के समर्थकों, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं, कॉलेज छात्रों एवं स्थानीय नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अंबिकापुर सहित पूरे सरगुजा में छात्र राजनीति के क्षेत्र में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है।
Edited by Umashankar