किसानों में खुशी की लहर, मिल प्रबंधन ने समयबद्ध भुगतान को बताया प्राथमिकता
कुशीनगर । रामकोला पी चीनी मील क्षेत्र के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। रामकोला चीनी मिल प्रशासन ने 12 नवंबर तक गन्ना आपूर्ति का 3 करोड़ 66 लाख रुपये का भुगतान किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है। समय से भुगतान होने पर किसानों में खुशी का माहौल है।
मिल प्रबंधन के अनुसार गन्ना मूल्य भुगतान को प्राथमिकता सूची में रखा गया है और शेष भुगतान भी तय समय के भीतर भेजने की तैयारी चल रही है। मिल के महाप्रबंधक इंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पारदर्शी और त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे किसानों को आर्थिक सहूलियत मिल सके।इसके साथ साथ उन्होंने किसानों से साफ सुधरा गन्ना लाने की अपील भी किया।
स्थानीय किसानों ने समय पर भुगतान के लिए चीनी मिल प्रबंधन और सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इससे आगामी फसल चक्र की तैयारी में उन्हें बड़ी सहायता मिलेगी।

