कुशीनगर ।रामकोला पी चीनी मिल गेट पर साफ-सुथरा एवं स्वच्छ गन्ना सप्लाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कारपोरेट हेड राजेश शुक्ला, केन हेड इंद्र कुमार शर्मा तथा आईटी हेड कॉरपोरेट रामाकांत सिन्हा ने मिल के अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह, सतीश चौहान, ब्लॉक प्रभारी अखिलेश राय, धीरेन्द्र सिंह तथा ड्राइवर लखन को थाली एवं गिलास देकर सम्मानित किया।
मिल प्रशासन ने बताया कि स्वच्छ, ताज़ा तथा कचरा रहित गन्ने की सप्लाई से न सिर्फ पेराई प्रक्रिया बेहतर होती है, बल्कि चीनी की गुणवत्ता में भी सुधार आता है। इसी को देखते हुए स्वच्छ गन्ना सप्लाई करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे मिल में साफ-सुथरा एवं ताज़ा गन्ना ही सप्लाई करें, ताकि बेहतर उत्पादन के साथ सभी को लाभ मिल सके।


