-मठाधीश ने कहा बढ़ा चोरों का दुस्साहस
लोक अधिकार
तमकुहीराज कुशीनगर । तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के राजापाकड़ ग्राम पंचायत अंतर्गत लाचिरागी मौजा बेलही स्थित रामजानकी मठ में बुधवार रात सिंचाई के लिए लगा दो हॉर्सपावर का मोटर अज्ञात चोरों ने निकाल लिया और फरार हो गए। चोरी की इस घटना से मठ के कृषि कार्य ठप हो गई हैं।
मठाधीश श्यामदास उर्फ बालकदास ने पुलिस को दिये गये तहरीर में लिखा है कि मठ की जमीन पर सिंचाई का एकमात्र साधन यही मोटर था। चोरों ने मठ की आस्था और आजीविका दोनों को नुकसान पहुंचाया है। चोरों का हौसला बुलंद होता जा रहा है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि जल्द से जल्द इस मामले का पर्दाफाश कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।क्षेत्र के लोगों ने भी मठ परिसर से मोटर चोरी पर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि मठ जैसे प्रतिष्ठित स्थल सुरक्षित नहीं हैं। एसओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त होते ही जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मोटर की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी।

