प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय धुरिया में बच्चों को वितरित हुई शिक्षण सामग्री


यशवर्धन राय मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा हुआ आयोजन

कुशीनगर । यशवर्धन राय मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को शिक्षण सामग्री वितरण समारोह का आयोजन कर कसया विकास खण्ड स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय धुरिया के सभी विद्यार्थियों को कॉपी, कलम, पेंसिल, रबर, कटर आदि भेंट कर पढ़ने व आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते ग्राम प्रधान विजय बहादुर राय ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में जरूरतमंद बच्चे ही पढ़ने आ रहे। इन बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना बहुत ही पुनीत कार्य है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के द्वारा हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों से शिक्षण सामग्री से लाभ उठाने और आगे बढ़ने की बात कही। अभिषांक शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सक्षम लोगों से आगे आकर सहयोगी बनने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र, आगंतुकों का स्वागत प्रधानाध्यापक रामचंद्र प्रसाद गुप्ता एवं आभार राहुल देव पांडेय ने किया। इस अवसर पर शैल जायसवाल, अमरेंद्र राय, जैनेंद्र राय, मोदनी देवी, चंद्रावती देवी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें