पी के स्नाकोत्तर महाविद्यालय पटखौली में धूम धाम से मनाया गया 11 वा स्थापना दिवस


 

कुशीनगर । स्थानीय पी.के.स्नातकोत्तर महाविद्यालय पटखौली,फाजिलनगर, कुशीनगर में आज महाविद्यालय का 11वां स्थापना दिवस,बाल दिवस,प्रबंधक डॉ नीला राय शर्मा का जन्मदिन,नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्रों का पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ.पी.के.राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय की छात्राएं माया और अनुराधा ने सरस्वती वंदना “वरदे वरदे वीणा वादिनी वर दे” प्रस्तुत किया। सुमन ,शीतल और अनुराधा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विवेक पाण्डेय ने अतिथियों का माल्यार्पण कर शाब्दिक स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ अनुराधा गोंड़ ने गणेश वंदना नृत्य कर किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संस्थापक और संरक्षक डॉ.पी.के.राय ने कहा कि जिंदगी में सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता।सपने को हकीकत में बदलने के लिए परिश्रम करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति में लगन, निष्ठा और ईमानदारी है तो सपने को धरातल पर उतारा जा सकता है। विशिष्ट अतिथि अमेरिका में इंजीनियर मोहमद अबरार खान ने कहा कि भारत तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने भारतीय युवाओं की चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया के सभी विकसित देशों में भारतीय मेधा की जबरदस्त मांग और इज्जत है। कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि डॉ उमाकांत राय ने कहा ने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता। अनुशासन व्यक्ति को महान बनाता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मोहम्मद उस्मान ने कहा कि यह महाविद्यालय निरन्तर प्रगति कर रहा है यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि वह इसके स्थापनाकाल से ही जुड़े रहे हैं। इससे पहले महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ. नीला राय शर्मा ने वर्चुअल रूप से सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय स्थापना की 11वीं वर्षगाँठ पर सबको बधाई दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज या कोई भी संस्था वहाँ के छात्रों और शिक्षकों से जानी जाती है। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय की एथलीट प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र हरिओम राजभर को कांस्य पदक प्राप्त करने पर बधाई देते हुए पुरस्कार की घोषणा की। इस अवसर पर किसान पी.जी. कॉलेज के पूर्व प्रबंधक अनूप राय,अरविन्द राय,पूर्व प्रधान मुन्ना राय,ग्राम प्रधान जैनेंद्र उर्फ पप्पू राय व अनेक गणमान्य लोगों सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ कमलेश पाण्डेय व राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक पाण्डेय ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुमन,सोनाली,माया,शीतल, निकहते गुल,काजल,काव्या,अजरुद्दीन, श्यामसुंदर, कल्पना आदि ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से समां बांध दिया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें