फुलबदन कुशवाहा ने की पूर्वांचल के युवाओं के लिए गमका केंद्र की मांग


कुशीनगर । राज्य पिछड़ा आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य फुलबन्द कुशवाहा ने पूर्वांचल के युवाओं को बड़ी राहत देने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र सौप कुशीनगर या गोरखपुर में गमका (GAMCA) केंद्र खोले जाने का अनुरोध किया है।

फुलबदन कुशवाहा ने मुख्य मंत्री को अपने दिए गए पत्र में बताया है कि
पूर्वांचल के कई जनपदों के युवा रोजगार की तलाश में खाड़ी देशों में जाते हैं। इन देशों में नौकरी के लिए गमका मेडिकल टेस्ट कराना जरूरी है। लेकिन पूर्वांचल में गमका जांच केंद्र नहीं होने से युवाओं को लखनऊ आना पड़ता है, जिससे समय और धन की बर्बादी होती है। यदि पूर्वाचल के कुशीनगर या गोरखपुर में गमका केंद्र खोला जाए तो युवाओं को सुविधा होगी। इससे उनका समय और धन दोनों की बचत होगी और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें