पटेरा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान मधुमक्खियों का हमला, तीन दर्जन से ज्यादे युवक घायल


कुशीनगर । पडरौना कोतवाली क्षेत्र के पटेरा गांव में शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन करने आए अब्दुचक गांव के युवकों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में घायल हुए लोगों में रामबेलास (55), शिवनारायण (10), अंकित (15), निखिल (15), रामलखन (15), अभिमन्यु (9), शिव गुप्ता (15), दिव्यांग (14), कृष्णा गुप्ता (12), मंटू प्रसाद (23), मंजीत (28), रामलखन (30), भुयाल (20), सुमित (10), दीपक (19), संजय (25), अजीत (20), निखिल (10), बृजेश (17), संगम (23), आदर्श (17), हरिओम (13), आर्यन (11), मिठू (32), धनंजय (23), दिलीप गुप्ता (18), नितेश (20), हंसराज (60), विशाल (14), धर्मेंद्र (26), रामायण (30), अनिल (28) और मुरली (35) शामिल हैं। ये सभी अब्दुल चक इस्लाम, थाना रामकोला के निवासी हैं। घायलों में कुछ बच्चे भी शामिल है सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विसर्जन जुलूस के दौरान किसी कारणवश मधुमक्खियों का छत्ता क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे गुस्साई मधुमक्खियों ने वहां मौजूद युवकों को निशाना बना लिया। अचानक हुए हमले से भगदड़ की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
फिलहाल चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई है। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें