नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने छेड़खानी कि पीड़िता व छेड़खानी के आरोपी दोनो पक्ष के तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा


छेड़खानी जैसे गंभीर मामले मे तहरीर देने के पांचवे दिन मुकदमा पंजीकृत करना, बना चर्चा का विषय

कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर युवती का फोटो वायरल व छेड़खानी करने के मामले में पीड़ित पक्ष को ही आरोपी बना देने की पुलिसिया कार्यवाही अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, देवतहा वाली टोला वरगदही निवासी एक व्यक्ति ने 13 सितम्बर को थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पड़री मेहदिया टोला मुंडेरा निवासी एक युवक ने उनकी पुत्री का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर लड़की को स्कूल जाते समय छेड़ता व शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। आपत्ति जताने पर उक्त युवक व उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत न कर दोनों पक्षों को थाने बुलाकर 14/09/2025 को शांति भंग की आशंका में 151 में पाबंद कर चालान कर दिया। पुलिस द्वारा चालानी रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि लड़की से बातचीत के विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ने पर आमादा थे।के बाद भी पुलिस पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करना मुनासिब नही समझा जब की पीड़िता के पिता द्वारा 13/09/2025 को ही थाने पर तहरीर दे दी गयी थी।

मामले ने नया मोड़ तब लिया जब पीड़िता के पिता ने कार्यवाही न होता देख 16 सितम्बर को पुनः आनलाइन थाने पर प्रार्थना पत्र दिया तब पुलिस ने तहरीर देने के पांचवे दिन आनन फानन मे 17/09/2025 को एक ओर जहाँ पीड़िता के पिता के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने का मुकदमा दर्ज किया, वहीं दूसरी ओर पुलिस आरोपी का स्वयं मेडिकल परीक्षण करा कर आरोपी के माँ के तहरीर पर भी पीड़िता के पिता,भाई,चाचा व चचेरे भाई के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

अब क्षेत्र इस बात पर चर्चा गर्म है कि जहा सरकार अभियान चला कर हर चौक चौराहे पर लड़ियो को छेड़ने वाले मजनूओ पर कार्यवाही कर उन्हे जेल भेज रही है तो वही नेबुआ नौरंगिया पुलिस आरोपी के माँ से तहरीर लेकर पीड़िता के परिजनों पर ही मुकदमा पंजीकृत कर कहीं निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाय दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर जिम्मेदारी से पल्ला तो नहीं झाड़ रही है अब जो भी हो क्षेत्र मे चर्चाओ का बाजार गर्म है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें