
कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मिठहा माफी निवासी इजहार पुत्र मुस्तुफा ने गांव के ही दो व्यक्तियों तथा रामकोला थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी एक युवक पर विदेश भेजने के नाम पर 74,000 रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। इस संबंध में इजहार ने थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की मांग की है।
प्रार्थना पत्र में इजहार ने बताया कि गांव के ही दोनों आरोपितों ने उसे बैरिया निवासी जावेद से अपने घर मिलवाया। आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर उससे 74 हजार रुपये लेकर कुवैत भेजने का वादा किया, लेकिन गलत वीज़ा पर भेज दिया। इजहार के अनुसार वह कुवैत में एक माह 10 दिन तक काम करता रहा, लेकिन जब उसने अपने मेहनताने की मांग की तो वहां मौजूद कपिल ने पैसे देने से इंकार कर दिया और कहा कि छह माह का एडवांस पैसा वीजा धारकों द्वारा ले लिया गया है, इसलिए वहीं मांग करो।
कपिल की प्रताड़ना और आर्थिक तंगी से परेशान होकर इजहार किसी तरह घर से पैसा मंगवाकर वापस भारत लौटा। पीड़ित ने पुलिस से आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है।
