मऊ में धर्म परिवर्तन का मामला, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में


Edit by : Dharmendra Bhardwaj

मऊ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के रहजनिया इलाके में रविवार को धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया। जानकारी के मुताबिक पावर हाउस रहजनिया स्थित एक घर में प्रार्थना सभा के नाम पर कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। हिंदू संगठनों की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ शहर कोतवाली और सरायलखंसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

 

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर में करीब 150 लोग मौजूद थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। सभी के पास बाइबल मिली। हिंदू संगठन के सदस्य दीपू सिंह ने आरोप लगाया कि लोगों को प्रार्थना सभा के नाम पर बुलाया गया था और उन्हें झांसे में लेकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।

 

पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक के पास मीडिया का प्रेस कार्ड भी मिला। शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Edit by : Dharmendra Bhardwaj

 

गौरतलब है कि मऊ जिले में पिछले कुछ समय से लगातार धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों में पुलिस सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई कर रही है ताकि किसी भी तरह की धार्मिक उन्माद की स्थिति न पैदा हो। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।

 

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें