Edit by : Dhamendra Bhardwaj
मऊ। जिले की दक्षिण टोला पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय का भी विशेष योगदान रहा।
जानकारी के अनुसार, थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के चकसादी बैरबग्गा निवासी हरिश्चंद्र राजभर की 16 वर्षीय पुत्री माधुरी अचानक लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की। विशेष अभियान के दौरान दक्षिण टोला थाने की टीम ने मतलूपुर अंडर पास के पास दबिश दी, जहां से पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया। इसी दौरान पुलिस ने अपहरण के आरोप में 22 वर्षीय महिला मनीषा उर्फ मंशा देवी को भी गिरफ्तार किया, जो उसी गांव चकसादी बैरबग्गा की रहने वाली बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग के अपहरण जैसे संवेदनशील मामलों में तत्काल कार्रवाई करना बेहद जरूरी होता है। इसीलिए पूरी टीम ने तेजी दिखाते हुए सिर्फ पीड़िता को सुरक्षित वापस लाने में सफलता पाई, बल्कि आरोपी महिला को भी मौके से पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ थाना दक्षिण टोला में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।
इस घटना से एक ओर जहां पीड़िता के परिजनों ने राहत की सांस ली है, वहीं मऊ पुलिस की तत्परता और सक्रियता की भी सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने कहा कि जिले में किसी भी तरह के आपराधिक कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में पुलिस पूरी सख्ती और संवेदनशीलता के साथ कार्य करेगी।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई की प्रशंसा की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई होती रहेगी।