Edit by :Dharmendra Bhardwaj
मऊ।
जिला पंचायत मऊ के अध्यक्ष श्री मनोज राय ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के यशस्वी एवं जनप्रिय मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्री राय ने मुख्यमंत्री जी से अपने क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं एवं विकास कार्यों से अवगत कराया और उनके समाधान हेतु आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री जी को अवगत कराए गए प्रमुख मुद्दों में शामिल थे:
-
कोपागंज–कसारा मार्ग का निर्माण,
-
हथिनी–सरवों मार्ग का निर्माण,
-
बन्द पड़ी स्वदेशी कॉटन मिल की जमीन पर युवाओं के लिए रोजगारपरक बड़े औद्योगिक प्लांट की स्थापना,
-
नव-निर्मित मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना।
इसके अतिरिक्त, जनपद मऊ की वर्तमान सामाजिक एवं राजनैतिक परिस्थितियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
श्री मनोज राय ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी विषयों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना और शीघ्र ही समुचित समाधान का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार का हर कदम प्रदेश के नागरिकों के कल्याण के लिए समर्पित है और मऊ जनपद की समस्याओं को प्राथमिकता पर लिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी जी ने निकट भविष्य में मऊ जनपद के भ्रमण का भी आश्वासन दिया, जिससे स्थानीय जनता में नई ऊर्जा और आशा का संचार हुआ है।
श्री राय ने मुख्यमंत्री जी के स्नेह, मार्गदर्शन और सकारात्मक आश्वासन के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया।
