– अधिवक्ताओं, वादकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन गंभीर
– कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव ने दी विस्तृत जानकारी
मऊ। जनपद मऊ में अधिवक्ताओं, वादकारियों एवं कलेक्ट्रेट में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने एक सराहनीय पहल की है। इसी क्रम में दिनांक 30 जुलाई 2025 दिन बुधवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन में वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर की जानकारी देते हुए कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन मऊ के महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय में कार्यस्थल पर बढ़ते मानसिक एवं शारीरिक दबाव, अनियमित दिनचर्या, खानपान में असंतुलन और समय की कमी के कारण लोगों का स्वास्थ्य तेजी से प्रभावित हो रहा है। अधिवक्ता, वादकारी और सरकारी कर्मचारी प्रतिदिन भारी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं, ऐसे में उनका स्वास्थ्य ठीक रहना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से बार एसोसिएशन ने इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया है।
शिविर में प्रख्यात चिकित्सकों की टीम द्वारा विभिन्न प्रकार की जांचें की जाएंगी, जिनमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हृदय रोग (ईसीजी), हड्डी व जोड़ों की जांच, आंखों की जांच, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं शामिल होंगी। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को उचित परामर्श और प्राथमिक दवाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर का उद्देश्य केवल जांच कराना ही नहीं, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है और यदि समय रहते उसका ध्यान न रखा जाए, तो वह गंभीर परिणाम दे सकता है। ऐसे में यह शिविर न सिर्फ परीक्षण का अवसर है, बल्कि एक चेतना अभियान भी है।
उन्होंने सभी अधिवक्ताओं, वादकारियों और कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस स्वास्थ्य शिविर में भाग लें और इस प्रयास को सफल बनाएं।
श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा ताकि समाज के हर वर्ग को समय-समय पर राहत और जागरूकता मिल सके।
यह शिविर सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा। सभी से अनुरोध है कि समय पर पहुंचकर जांच करवाएं और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
