कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नटवलिया चौराहा स्थित एक गीट्टी छड़ सीमेंट के दुकानदार ने बगल के गांव के एक ब्यक्ति पर अकारण मारपीट करने,गाली गुप्ता व जानमाल की धमकी देने तथा काउंटर से पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप न्याय की गुहार लगाई है।
उक्त दुकानदार गंगा चौहान ने थानाध्यक्ष को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है वह बुद्धवार शाम 4 बजे के करीब वह अपने दुकान के सामने कुटखा की दुकान पर खड़ा हो अपने एक परिचित से बातचीत कर रहे थे कि इसी बीच बगल के गांव कुशवाहा टोला निवासी एक ब्यक्ति वहां पहुचा व अकारण उनसे उलझकर हाथा पाई करने लगा।वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे उसके चंगुल से बचा मेरे दुकान की गैलरी में लेआये।इसी बीच वह ब्यक्ति जानमाल की धमकी देते हुए उनके काउंटर में रखे 40700 रुपये लेकर फरार हो गया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो पक्षों के आपसी विवाद मे झगड़ा हुआ है जांच कर कारवाई की जाएगी ।