लेखपाल की पुन: तैनाती के विरुद्ध ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा अनुस्मारक पत्र


– गत 25 अगस्त को सौंपे गए शिकायती पत्र पर अब तक कार्रवाई न होने की बात
– शासनादेश के विपरीत तैनाती व चुनाव प्रभावित करने के आरोप

लोक अधिकार

तमकुहीराज कुशीनगर। । तमकुहीराज तहसील के मठिया गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को अनुस्मारक शिकायती पत्र सौंपकर लेखपाल कमरूज्जमा की तैनाती पर आपत्ति दोहराई। ग्रामीणों का कहना है कि 25 अगस्त को पहले ही डीएम को शिकायती पत्र सौंपा गया था, लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने जनहित और न्यायहित में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल वर्ष 2018 से 2022 तक गांव में तैनात रहे। शासनादेश के अनुसार तीन वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद उनका स्थानान्तरण कर दिया गया था। इसके बावजूद वर्ष 2025 में धन-बल और प्रभाव से उन्होंने पुनः उक्त गांव में ही तैनाती करा ली, जो पूरी तरह नियमविरुद्ध है। ग्रामीणों का कहना है कि इस दौरान वह कुछ दलाल किस्म के लोगों से मिले रहे और उन्हीं के माध्यम से अवैध धनउगाही की। पंचायत चुनाव नजदीक होने से ग्रामीणों की आशंका है कि लेखपाल अब पक्ष विशेष के लिए चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी सिलसिले में हाल ही में उन्होंने गांव आकर अपने समर्थकों से हस्ताक्षरित पत्र तैयार कराया, जिसमें लिखा गया कि उनकी तैनाती से किसी को कोई परेशानी नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि यह लामबंदी सरकारी सेवक आचरण नियमावली का उल्लंघन है और निष्पक्ष प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ है।लग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर लेखपाल के विरुद्ध तत्काल निलंबन व स्थानान्तरण की कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो गांव का निष्पक्ष माहौल और लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित होगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें