भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के अध्यक्षता मे कार्यक्रमों को लेकर बैठक सम्पन्न


Oplus_131072

 

कुशीनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय रविन्द्र नगर में बुधवार को आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सभी अभियानों और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराने की तैयारियों पर चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने बताया कि 20 जून को प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह राजघराना रिसार्ट कसया में अनुसूचित मोर्चा और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे।21 जून को योग दिवस पर मण्डल स्तर पर योग शिविर आयोजित किया जाएगा। 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर रविन्द्र नगर पार्टी कार्यालय में जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा। 25 जून को आपातकाल दिवस पर रविन्द्र नगर भाजपा कार्यालय में लोकतंत्र रक्षक सेनानी सम्मान समारोह आयोजित होगा। 29 जून को तीन कार्यक्रम होंगे सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात सभी बूथों पर प्रसारित किया जाएगा। 29 जून को ही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में बूथ स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन होगा और फिर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक बूथ पर 10 स्थान पर जिला पौधारोपण किया जाएगा। इसी तरह 6 जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्मदिवस पर सभी मण्डलों में प्रबुद्ध गोष्ठियां आयोजित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी कार्यक्रमों के लिए जिला, मण्डल और बूथ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी तय कर दिया है। सभी कार्यक्रम जनपद के तपस्वी कार्यकर्ताओं की बदौलत शीर्ष नेतृत्व के मंशानुरूप प्रभावी तरीके से आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर राणा प्रताप राव, सुदर्शन पाल, अवधेश प्रताप सिंह, विवेकानंद शुक्ल, रामगोपाल गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, बाबू नन्दन सिंह, रामसागर कुशवाहा, पप्पू नाथानी,विश्वरंजन कुमार आनन्द, रविन्द्र प्रसाद,डॉ डीएन कुशवाहा, डॉ टीएन राव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह,हरिगोविन्द रौनियार,ब्रजेश मिश्रा, निशांत शुक्ल, नकुल वर्मा,भृगुराशन प्रसाद,भीखम प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें