कुशीनगर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष द्वारा मीडिया प्रभारी के हटाए जाने का सोशल मीडिया पर डाल गया पोष्ट


कही खुशी कही असन्तोष । कार्यकर्ताओं में नाराज़गी

पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

कुशीनगर । भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा पाण्डेय के लेटर पैड पर मीडिया प्रभारी पूनम जयसवाल को दायित्व से हटाए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चाओ का बाजार गरमा गया है।लोगो की तरह तरह प्रतिक्रियाएँ सामने आने लगी हैं।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष का एक लेटर पैड शोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमे लिखा गया है कि जिला मीडिया प्रभारी पूनम जयसवाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते वर्ष 2022 में पद से हटा दिया गया था।परंतु वर्तमान में भी वह अपने को भाजपा का मीडिया प्रभारी बताती है।जिससे पार्टी की क्षवि धूमिल हो रही है।महिला मोर्चा के इस पोष्ट को लेकर चर्चाओ का बाजार गरम है।पुनम जयसवाल के समर्थक जहाँ उनके पक्ष की बात कह रहे है वही कुछ पार्टी के लोग इस निर्णय की सराहना भी कर रहे है। वही कुछ कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हाल के दिनों में कुशीनगर में भाजपा के पुराने, कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर, अन्य दलों से आए लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर बैठाया जा रहा है। उनका कहना है कि इसी क्रम में पूनम जयसवाल को भी पद से हटाया गया है, जिससे पार्टी की क्षेत्र में छवि को नुकसान पहुँचा है।
कुछ दिन पहले मण्डल कार्यकारिणी के गठन में भी पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के आरोप लगे थे। विशेष रूप से पिपरा बाजार मण्डल कार्यकारिणी के गठन को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष और नाराज़गी देखी गई थी। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों के चलते कार्यकर्ताओ का असंतोष सोशल मीडिया से लेकर क्षेत्रीय राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं की गर्माहट है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें