लोक अधिकार
कुशीनगर । कसया तहसील अंतर्गत ग्रामसभा धनौजी में गाँव के खलिहान पर अतिक्रमण करके बनाए गए पक्के तीन मकानों को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर जमीन को अतिक्रमणमुक्त करा दिया।
विदित हो कि ग्रामसभा धनौजी में आराजी नंबर 151/0.069 गाँव के खलिहान के नाम पर दर्ज है जिसपर ग्रामवासी कोमल पुत्र लंगड़ यादव, कंचन पुत्र उदित व कासिम पुत्र रहमत ने पक्का निर्माण कराकर अतिक्रमण कर लिया था ऐसे में ग्रामीणों को फसलों की मड़ाई व कृषि कार्य करने में काफी परेशानी हो रही थी। अतिक्रमणकारियों ने पक्के मकान के अलावा घरों के आसपास घोठा,बथान व शौचालय बनवाकर पूरी तरह से खलिहान की जमीन पर कब्जा कर रखा था।आज सोमवार को उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश व उप जिलाधिकारी कसया आशुतोष कुमार के निर्देश पर तहसीलदार कसया धर्मवीर सिंह,नायब तहसीलदार संदीप कुमार,राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश व हल्का लेखपाल सुनील कुशवाहा, सुनील यादव व विश्वजीत सिंह के साथ धनौजी गाँव पहुँचे तथा पुलिस की मौजूदगी में सरकारी खलिहान पर निर्मित तीनों अवैध मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कराकर खलिहान को कृषि कार्य के लिए ग्रामीणों को उपलब्ध करा दिया।इस अवसर पर अनिरुद्ध सिंह,राजकिशोर मल्ल नरेन्द्र शर्मा,अंगद यादव,आजाद अंसारी, काशी प्रसाद,सलहन्त पटेल व मिलिंद यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।