MLC विक्रांत सिंह रिशु द्वारा गोद लिए गए विद्यालय में ‘स्कूल चलो अभियान’ का भव्य शुभारंभ, वृक्षारोपण के साथ जनजागरण रैली रवाना


रानीपुर (मऊ)। लोकप्रिय व युवाओं के चहेते नेता, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य विक्रांत सिंह ‘रिशु’ द्वारा गोद लिए गए पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करमी, शिक्षा क्षेत्र रानीपुर में आज ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत जनजागरण रैली का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर एवं वृक्षारोपण कर किया।

इस जन-जागरूकता रैली का उद्देश्य शिक्षा के प्रति आमजन में चेतना जागृत करना और बच्चों के स्कूल में नामांकन को बढ़ावा देना रहा। रैली में स्कूली बच्चों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस विशेष अवसर पर शिव शंकर सिंह जी, जिलाध्यक्ष श्री बलिराम चन्द्र सिंह (मऊ) सहित क्षेत्र के सम्मानित अध्यापक गणों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने विचारों से बच्चों और अभिभावकों को प्रेरित किया।कार्यक्रम में बोलते हुए प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कहा, “विक्रांत सिंह रिशु का संकल्प है कि शिक्षा की रोशनी हर गांव-घर तक पहुंचे। बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देना ही उनका उद्देश्य है, और यह रैली उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

विद्यालय परिवार और स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम की सराहना की और इस अभियान को पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया।

Edited by Umashankar Upadhyay

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें