मिलावटखोरों पर गाजीपुर खाद्य सुरक्षा विभाग का हंटर: 6 नमूने लिए, 40 किलो चीनी शिरा और 20 किलो छेना मिठाई नष्ट


जनपद गाजीपुर में आम जनमानस को मिलावट रहित और सेहतमंद खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। सहायक खाद्य आयुक्त श्री रमेश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में टीम मिलावटखोरों पर नकेल कसने में जुटी हुई है।जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), सहायक खाद्य आयुक्त श्री रमेश चंद्र पांडेय और उपजिलाधिकारी सेवराई के कुशल निर्देशन में आगामी महत्वपूर्ण त्यौहारों दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के मद्देनज़र यह विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान, विभाग की टीम ने जनपद की अलग-अलग खोया मंडियों सहित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 6 खाद्य नमूने संग्रहित किए गए एवं  40 किलोग्राम चीनी की चाशनी और 20 किलोग्राम छेना मिठाई को जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया यह कार्रवाई खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में कमी या मिलावट की आशंका के तहत की गई है।

सहायक खाद्य आयुक्त गाजीपुर ने इस संबंध में बताया कि संग्रहित किए गए सभी 6 नमूनों को आगे की जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा एवं यदि  नमूनों में मिलावट पाई जाती है, तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत संबंधित प्रतिष्ठानों और मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

विभाग की इस सख्ती से जनपद के खाद्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, और प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें