संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
मुहम्मदाबाद । स्थानीय तहसील के सुप्रसिद्ध कर्मकांडी आचार्य पं० गंगाधर शास्त्री की 9वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को नगर के तिवारी टोला स्थित उनके आवास पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रदांजलि अर्पित की।
वक्ताओं ने कहा कि आचार्य पं० गंगाधर शास्त्री एक महान कर्मकाण्डी, कुशल अध्यापक, टाउन एरिया मुहम्मदाबाद के पूर्व सदस्य एवं समाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने लगातार 35 वर्ष तक रामलीला समिति मुहम्मदाबाद के मंत्री रहते हुए मुहम्मदाबाद की रामलीला का सफल आयोजन किया और क्षेत्रवासियों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ गए।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में आचार्य पं० अभिषेक तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता विरेन्द्र राय, ओमप्रकाश उपाध्याय, जिला सहकारी बैक के निदेशक कृपाशंकर राय, युसुफपुर सहकारी संघ के निदेशक नारायण तिवारी, प्रमुख समाजसेवी डा० ओमप्रकाश गिरी, गंगासागर जायसवाल, गोपाल सिंह यादव, श्री कृष्ण दुबे, अनिरुद्ध उपाध्याय, राहुल आनन्द, अजय त्रिपाठी चंचल, विवेक पाण्डेय, लल्लन पाण्डेय आदि लोग प्रमुख थे।
अन्त में डीसीएफ गाजीपुर के उपाध्यक्ष आनन्द कुमार त्रिपाठी ने आभार प्रकट किया और कहा कि पं० गंगाधर शास्त्री की पुण्यतिथि पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर हम सभी ने उनके आदर्शों और विचारों को याद किया है।
