संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
जंगीपुर: स्थानीय थाना अंतर्गत वाजिदपुर के ग्रामप्रधान धर्मेंद्र कुशवाहा पर अज्ञात हमलावरों ने देर शाम जानलेवा हमला किया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। हमले में उनका मोबाइल भी टूट गया है। उन्हें गाजीपुर सदर अस्पताल से बनारस बीएचयू के लिए रिफर किया गया है।हमले की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। और जांच शुरू कर दी है। धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि हमला करने वाले तीन अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए थे और उन्होंने पीछे से हमला किया।
धर्मेंद्र कुशवाहा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे अपने घर से मरदह निमंत्रण में जा रहे थे समय लगभग 5 बजकर 45 मिनट हो रहे थे तभी ग्रीन फील्ड एम्सप्रेसवे के पास टिकरी पुलिया पर पहले से घात लगाए तीन अज्ञात मोटरसाइकिल से आए और उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले में उन्हें हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।धर्मेंद्र कुशवाहा चोट लगने पर कुछ देर के लिए मूर्छित हो गए थे होश में आने पर उन्होंने 112 पर फोन किया और घटना की जानकारी दी। उसी समय परिजनों ने आकर उनको गाजीपुर सदर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, किंतु हालात चिंताजनक होने पर वाराणसी रेफर किया गया।
