एन बी पब्लिक प्राथमिक विद्यालय परसा में बाल दिवस का हुआ भव्य आयोजन, बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय 

मुहम्मदाबाद। स्थानीय तहसील अंतर्गत एन बी पब्लिक प्राथमिक स्कूल परसा में बाल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका सरिता राय और अन्य शिक्षकों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैल चित्र पर मालार्पण कर किया। इसके बाद, बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए पेन वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

प्रधानाचार्य सरिता राय ने नेहरू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और बताया कि वे बच्चों से बहुत प्रेम करते थे और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे। उन्होंने कहा कि नेहरू जी का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों के प्रति बहुत संवेदनशील थे और उनके विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते थे।

इस अवसर पर प्रबंधक श्यामलाकांत राय, श्रीनाथ राय, अभिषेक यादव, रामानंद अरविन्द खरवार, प्रियांशु सर, प्रिंस, अमरेन्द्र यादव, हंशिका आदि लोग मौजूद थे। सभी ने बच्चों के साथ मिलकर बाल दिवस का आनंद लिया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का समापन बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने अपने नृत्य, गीत और अन्य प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। सभी ने मिलकर बाल दिवस का आयोजन सफल बनाया और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें