संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
गाजीपुर घाट से सरया रसूलपुर तक चलने वाले टोटो चालक इन दिनों जान जोखिम में डालकर यात्रियों को ढो रहे हैं। सड़क पर दौड़ते इन टोटो में 12 से 13 सवारियाँ ठूंस दी जाती हैं, जबकि नियम के मुताबिक एक टोटो में सिर्फ चार सवारियों की अनुमति है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई टोटो चालक बिना किसी डर के ओवरलोड वाहन को तेज रफ्तार में चलाते नजर आते हैं। जब एक चालक से पूछा गया कि इतनी भीड़ क्यों बैठा रखी है, तो उसने बेहिचक कहा – “13 नहीं, सिर्फ 12 बैठे हैं!” चालक का यह लापरवाह जवाब प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रूट पर न तो ट्रैफिक पुलिस की निगरानी है, न ही आरटीओ की कोई कार्रवाई। अगर ऐसे ही हालात रहे तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग से मांग की है कि इन टोटो चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और नियमित चेकिंग अभियान चलायाजाए,ताकि किसी निर्दोष की जान न जाए।
